सवाल स&

2022-08-16 09:57:13

  सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आपकी चिंता दिल्ली नहीं है बल्कि आपकी समस्या ये है कि आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भाजपा को हराकर जीत रही है। नई दिल्ली। देश की राजधानी में डेंगू और चिकुनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आंकड़े बताते हैं कि चिकुनगुनिया की वजह से दिल्ली में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है मगर दिल्ली के स्वास्थमंत्री के मुताबिक दिल्ली तो क्या दुनियाभर में आजतक कोई मरीज चिकुनगुनिया से नहीं मरा। स्वास्थय मंत्री के बयान से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस साल डेंगू और चिकुनगुनिया से हो रही मौतों के लिए उनकी सरकार को नहीं बल्कि भाजपा शासित एमसीडी और राज्यपाल नजीब जंग को जिम्मेदार ठहराया जाए। कुछ पत्रकारों ने जब सीएम केजरीवाल पर जब दिल्ली छोड़कर बाकी राज्यों में होने वाले चुनावों पर ध्यान देने का आरोप लगाया गया तो उन्होंने कहा कि ‘आप सिर्फ जलन की वजह से ऐसा कह रहे हैं।’ सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आपकी चिंता दिल्ली नहीं है बल्कि आपकी समस्या ये है कि आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भाजपा को हराकर जीत रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार और दिल्ली की चुनी हुई सरकार के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मंत्रियों के पास इतना भी अधिकार नहीं है कि वो अपनी मर्जी से एक पैन भी खरीद सकें। 共有
推特
共有
共有

下一篇:马斯克小胜一步?法官要求推特提供评估虚假账户高管信息
上一篇:2022年8月下一轮油价调整最新消息 今日新一轮油价涨跌预测8.16
返回顶部小火箭